नई दिल्ली. स्विटजरलैंड के एचएसबीसी बैंक में 1195 भारतीय लोगों के खातों का खुलासा हुआ है। इनके नाम 25420 करोड़ रुपए जमा हैं। यह जानकारी 2006-07 की है। अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने इन लोगों की सूची प्रकाशित की है। जिन नामों का खुलासा हुआ है उनमें रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी भी शामिल हैं। जो अन्य नाम सूची में शामिल हैं उनमें बिजनेस टायकून नरेश गोयल, यशोवर्धन बिड़ला, राजन नंदा, अनूप मेहता, सौनक पारिख शामिल हैं। जिन नेताओं के नाम इस सूची में शामिल हैं उनमें पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन, पूर्व केंद्रीय मंत्री परणीत कौर, कांग्रेस नेता नारायण राणे की पत्नी नीलम और बेटे नीलेश राणे, पूर्व कांग्रेस नेता वसंत साठे का परिवार, शिवसेना सुप्रीमो रहे स्वर्गीय बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे अहम हैं।
साल 2011 में फ्रेंच अथॉरिटी की ओर से भारत सरकार को एचएसबीसी बैंक में 628 भारतीय खाताधारकों के नाम बताए गए थे लेकिन नए खुलासे के मुताबिक, एचएसबीसी बैंक में 1,195 भारतीयों के बैंक अकाउंट हैं। इस नई लिस्ट में देश के बड़े उद्योगपतियों समेत कई राजनीतिक हस्तियां, हीरा व्यापारी और एनआरआई के नाम शामिल हैं।
एचएसबीसी बैंक में 200 देशों के खाताधारकों के करीब 62 लाख करोड़ रुपए (100 बिलियन डॉलर) से ज्यादा की रकम जमा है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने यह दावा एक ग्लोबल प्रोजेक्ट के तहत वाशिंगटन के 'इंटरनैशनल कोंसटोरियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट(आईसीआईजे) और पेरिस के 'ले-मोंडे' अखबार के साथ मिलकर की गई छानबीन के बाद किया है।
No comments:
Post a Comment